नई दिल्ली। भारतीय तेल कंपनियों ने आज 1 जुलाई को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। आज एक जुलाई से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम हुए हैं।
हर महीने की पहली तारीख को कंपनियां सिलेंडर के दाम अपडेट करती हैं और इस बार दाम में ₹58.50 की कटौती की गई है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली: अब 19 किलो का सिलेंडर 1723.50 रुपये की जगह 1665 रुपये में मिलेगा। नोएडा में नया रेट 1747.50 रुपये हो गया है। कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर 1826 रुपये की जगह 1769 रुपये में मिलेगा। मुंबई में यहां रेट 1674.50 रुपये से घटकर 1616 रुपये हो गया है। चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 1881 रुपये की जगह 1823.50 रुपये में मिलेगा।
कमर्शियल सिलेंडर के सस्ते होने से होटल, रेस्टोरेंट और दूसरे व्यापारियों को राहत मिलेगी क्योंकि इन जगहों पर गैस की खपत ज्यादा होती है।