इजराइल ने हमास के टॉप कमांडर अलइसा को मार गिराया, सात अक्तूबर के हमले का था मास्टरमाइंड
- राष्ट्रीय विदेश
Political Trust
- June 29, 2025
- 0
- 106
- 1 minute read

तेल अवीव। इस्राइल ने हमास के संस्थापक और 7 अक्तूबर के हमले के मास्टरमाइंड मुहम्मद इसा अल-इसा को मार गिराया है। गाजा में इस्राइल के हमले जारी हैं, जिसमें 9 बच्चों समेत 20 लोग मारे गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अगले हफ्ते इस्राइल-हमास के बीच सीजफायर हो सकता है। वहीं, इस्राइली सेना पर निहत्थे नागरिकों पर गोली चलाने के आरोप भी लगे हैं।
इस्राइल और हमास के बीच जारी जंग एक बार फिर बड़े घटनाक्रम से गुजर रही है। इस्राइल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उसने हमास की मिलिट्री विंग के संस्थापकों में से एक हखाम मुहम्मद इसा अल-इसा को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि अल-इसा 7 अक्तूबर 2023 को इस्राइल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। इस कार्रवाई के बाद गाजा में तनाव और बढ़ गया है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगले हफ्ते तक इस जंग में सीजफायर हो सकता है।
इस्राइल की सेना ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि हमने हखाम मुहम्मद इसा अल-इसा को मार गिराया है। वह हमास की सैन्य शाखा का संस्थापक था और उसने हमास की ताकत बढ़ाने, ट्रेनिंग कराने और 7 अक्तूबर के नरसंहार की योजना बनाई थी। आईडीएफ ने बताया कि अल-इसा हवाई और समुद्री हमलों की योजना बनाने में भी अहम भूमिका निभा रहा था। इस्राइल ने साफ किया है कि वो 7 अक्तूबर के हमले में शामिल सभी आतंकियों को तलाश कर खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहा है।
इस्राइल की सेना ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि हमने हखाम मुहम्मद इसा अल-इसा को मार गिराया है। वह हमास की सैन्य शाखा का संस्थापक था और उसने हमास की ताकत बढ़ाने, ट्रेनिंग कराने और 7 अक्तूबर के नरसंहार की योजना बनाई थी। आईडीएफ ने बताया कि अल-इसा हवाई और समुद्री हमलों की योजना बनाने में भी अहम भूमिका निभा रहा था। इस्राइल ने साफ किया है कि वो 7 अक्तूबर के हमले में शामिल सभी आतंकियों को तलाश कर खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहा है।