आज तीखी धूप और उमस करेगी परेशान, कल से मौसम का यू टर्न
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- June 28, 2025
- 0
- 184
- 1 minute read

नई दिल्ली। आज दिन की शुरूआत तेज धूप और उमस के साथ हुई है। कल से मौसम यू टर्न लेने का अनुमान है। बीते दिन दिनों से अच्छी बरसात नहीं हुई है। अब कुछ जिलों में मौसम गर्म रहा है। मौसम ये बदलाव 29 जून से दिखेगा।
बीते दो-तीन दिन गर्मी और उमस के बीच बीते। 29 जून से प्रदेश में एक बार फिर मानसूनी बारिश जोर पकड़ेगी। दक्षिणी हिस्से से शुरू होकर अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज शनिवार के लिए दिल्ली—एनसीआर, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर समेत दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि 40 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
मानसून के दाखिल होने के बाद से पूरब और पश्चिम दोनों हिस्सों में रुक रुक कर कहीं मामूली तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी है। कुछ इलाकों में सिर्फ बूंदाबांदी या बादलों की आवाजाही से लोग मायूस हैं। उन्हें उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है। सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, ललितपुर, अगरा, मथुरा, मैनपुरी जैसे कई जिलों मैं हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिक सूरज देव ने बताया कि वर्तमान मौसमी परिस्थितियां दक्षिण-पश्चिम मानसून के बाकी उत्तर पश्चिमी हिस्सों में भी पहुंचने के लिए पूरी तरह अनुकूल हैं। 29 जून से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से सोनभद्र से मानसूनी बारिश फिर से जोर पकड़ेगी और प्रदेश के बाकी हिस्से में भी वर्षा की गतिविधियों में तीव्रता आएगी।
मानसून के दाखिल होने के बाद से पूरब और पश्चिम दोनों हिस्सों में रुक रुक कर कहीं मामूली तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी है। कुछ इलाकों में सिर्फ बूंदाबांदी या बादलों की आवाजाही से लोग मायूस हैं। उन्हें उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है। सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, ललितपुर, अगरा, मथुरा, मैनपुरी जैसे कई जिलों मैं हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिक सूरज देव ने बताया कि वर्तमान मौसमी परिस्थितियां दक्षिण-पश्चिम मानसून के बाकी उत्तर पश्चिमी हिस्सों में भी पहुंचने के लिए पूरी तरह अनुकूल हैं। 29 जून से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से सोनभद्र से मानसूनी बारिश फिर से जोर पकड़ेगी और प्रदेश के बाकी हिस्से में भी वर्षा की गतिविधियों में तीव्रता आएगी।