ट्रंप ने दिए ईरान में सत्ता परिवर्तन के संकेत, यूएस सेना की तारीफ की

 ट्रंप ने दिए ईरान में सत्ता परिवर्तन के संकेत, यूएस सेना की तारीफ की
वाशिंगटन। ईरान के तीन तीन परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में सत्ता परिवर्तन का संकेत दिया हैं। उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान ईरानी शासन ईरान को फिर से महान बनाने में असमर्थ है, तो सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने अमेरिका की सेना की भी जमकर तारीफ की।
अमेरिका ने शनिवार रात ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर सटीक हमले किए। इन हमलों के बाद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (स्थानीय समयानुसार) को ईरान में सत्ता परिवर्तन का संकेत दिया। साथ ही उन्होंने ईरान को पुनर्जीवित करने की वर्तमान नेतृत्व की क्षमता पर सवाल उठाया।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सत्ता परिवर्तन शब्द का उपयोग करना राजनीतिक रूप से सही नहीं है, लेकिन अगर वर्तमान ईरानी शासन ईरान को फिर से महान बनाने में असमर्थ है, तो सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं होगा?? MIGA (Make Iran Great Again)!’
ट्रंप ने अमेरिकी सेना की जमकर तारीफ की
ट्रुथ सोशल पर एक अलग पोस्ट में, ट्रंप ने अमेरिकी सेना के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘ईरान में परमाणु ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। हमले कठोर और सटीक थे। हमारी सेना ने शानदार कौशल दिखाया। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हमारे महान बी-2 बमवर्षक विमान के पायलट अब सुरक्षित मिसौरी में लौट आए हैं। उन्हें बेहतरीन काम के लिए धन्यवाद।’