बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो जन्मकुंडली में इस ग्रह की स्थिति को करें मजबूत

 बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो जन्मकुंडली में इस ग्रह की स्थिति को करें मजबूत
नई दिल्ली। बालों के झड़ने की समस्या का सामना हर किसी को करना पड़ता है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे हेयर प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू उपाय तक आजमाते हैं। लेकिन इसके बाद भी बाल झड़ना बंद नहीं होते। अगर ऐसा काफी समय से हो रहा है तो इसके पीछे की वजह जन्म कुंडली में शनि की स्थिति भी हो सकती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शरीर के हर अंग का संबंध किसी न किसी ग्रह से है। बालों को शनि ग्रह का प्रतीक माना है। यही वजह है कि जब जीवन में बार-बार अड़चनें, मानसिक तनाव या असफलता आती है, तो बालों की स्थिति भी बिगड़ने लगती है। यह केवल हार्मोनल बदलाव की वजह नहीं होती, बल्कि यह शनि की ऊर्जा के असंतुलन का संकेत भी हो सकता है।
बाल झड़ने के पीछे के ज्योतिषीय कारण
जन्म कुंडली में शनि की स्थिति प्रतिकूल होना। शनि की महादशा या साढ़ेसाती का प्रभाव चलना। अष्टम या द्वादश भाव में शनि का स्थित होना। चंद्रमा या लग्न पर शनि की दृष्टि पड़ना। शनि का राहु या केतु से युति या दृष्टि संबंध बनाना।
शनि दोष से बचाव के उपाय
बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं। इसके अलावा काली वस्तुओं का दान कर सकते हैं, जैसे काले तिल, काले कपड़े, काली दाल आदि। शनि मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें, “ॐ शं शनैश्चराय नमः”। लोहे के बर्तन में सरसों का तेल भरकर उसमें चेहरा देखें और फिर इसे दान करे दें। भृंगराज या नीम का तेल बालों में उपयोग करें, क्योंकि ये शनि की प्रकृति के अनुकूल माने जाते हैं। यदि कुंडली में शनि की दशा या साढ़ेसाती चल रही है, तो किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य से दशा शांति या विशेष उपाय की सलाह ले सकते हैं।
अगर बाहरी रूप से हर संभव उपाय आजमा लिए हैं, लेकिन फिर भी बालों की समस्या बनी हुई है, तो एक बार अपनी कुंडली की गहराई से जांच करवाएं। कई बार समस्याओं की जड़ हमारे शरीर या जीवनशैली में नहीं, बल्कि ऊर्जा और ग्रहों के स्तर पर होती है। जब शनि की स्थिति कुंडली में असंतुलन पैदा करती है, तो इसका असर सिर्फ बालों तक सीमित नहीं रहता, बल्कि मानसिक शांति, आत्मविश्वास और करियर की स्थिरता पर भी प्रभाव डालता है।