एफटीए लागू होने से भारत में ब्रिटिश शराब और कार हो जाएंगी सस्‍ती, उद्योग मंत्री ब्रिटेन दौरे पर रवाना

 एफटीए लागू होने से भारत में ब्रिटिश शराब और कार हो जाएंगी सस्‍ती, उद्योग मंत्री ब्रिटेन दौरे पर रवाना
नई दिेल्ली। देश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लागू करने के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। इस यात्रा के दौरान उद्योग मंत्री गोयल ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ बातचीत करेंगे। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेता एफटीए पर हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा इसे अंतिम रूप देने और कार्यान्वयन के लिए एक स्पष्ट व समयबद्ध खाका तैयार करेंगे। इससे भारत में ब्रिटिश शराब और कारें सस्‍ती हो जाएंगी।
भारत और ब्रिटेन ने 6 मई को एफटीए पर सहमति बनने की घोषणा की थी। इस समझौते का उद्देश्य भारतीय निर्यात जैसे चमड़े, जूते और कपड़े पर शुल्क समाप्त करना जबकि व्हिस्की और कारों जैसे ब्रिटेन के उत्पादों के आयात को आसान बनाना है। दोनों देश इन उत्‍पादों पर आयात शुल्‍क खत्‍म करने पर सहमत हो जाते हैं तो देश में लंदन की कारें और शराब सस्‍ती हो जाएंगी। इसी तरह, भारत के जूते और कपड़े लंदन में सस्‍ते हो जाएंगे। इसका लक्ष्य साल 2030 तक दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार को दोगुना करके 120 अरब डॉलर तक पहुंचाना भी है। दोनों देशों ने भले ही एफटीए पर सहमति बना ली है, लेकिन अभी इस पर हस्‍ताक्षर होना बाकी है। गोयल, ब्रिटेन की राजकोष चांसलर रेचल रीव्स से भी मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक प्राथमिकताओं, वित्तीय सहयोग एवं निवेश सुविधा पर चर्चा करेंगे। रचनात्मक उद्योगों तथा नवाचार-संचालित क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशने के लिए उनकी संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री लिसा नैंडी से भी मिलने की योजना है। पीयूष गोयल वाणिज्यिक संबंधों को गहरा करने और सीमा पार निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पोत परिवहन, वित्तीय प्रौद्योगिकी, लॉजिस्टिक्स तथा उन्नत विनिर्माण सहित प्रमुख क्षेत्रों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) और उद्योग हितधारकों के साथ भी बातचीत कर सकते हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 के 20.36 अरब डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 21.34 अरब डॉलर हो गया था।