मोदी युग में रेलवे का ऐतिहासिक कायाकल्प: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मानेसर से गिनाईं बड़ी घोषणाएं

मानेसर (हरियाणा), 17 जून 2025:
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को मानेसर स्थित मारुति प्लांट में रेलवे साइडिंग सुविधा के उद्घाटन अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे ने पिछले 11 वर्षों में अभूतपूर्व परिवर्तन का दौर देखा है। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले जहां रेलवे का वार्षिक पूंजी निवेश मात्र ₹25-30 हजार करोड़ था, वहीं अब यह बढ़कर ₹2.5 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है।
रेल मंत्री ने कहा, “रेलवे की वर्षों पुरानी समस्याएं अब समाप्त हो रही हैं। स्टेशनों का कायाकल्प, ट्रेनों में स्वच्छता, ट्रैक सुधार, तकनीक उन्नयन और यात्री सुविधाओं में भारी निवेश हो रहा है। हम रेलवे को नए युग की जरूरतों के अनुसार ढाल रहे हैं।”
प्रमुख घोषणाएं व उपलब्धियां:
🔹 100 नई मेन लाइन ईएमयू (MEMU) ट्रेनें
अब 16 और 20 कोच की MEMU गाड़ियों का निर्माण शुरू होगा, जो शॉर्ट डिस्टेंस यात्राओं को आसान बनाएंगी। यह परियोजना तेलंगाना के काजीपेट में शुरू होगी।
🔹 50 नई ‘नमो भारत’ AC ट्रेनें
यात्रियों की शानदार प्रतिक्रिया के बाद अब 50 और ‘नमो भारत’ एसी पैसेंजर गाड़ियां चलाई जाएंगी। अहमदाबाद-भुज और पटना-जयनगर के बाद कई नए रूट्स पर विस्तार होगा।
🔹 1200+ जनरल कोच जोड़े गए
पिछले एक वर्ष में जनरल डिब्बों की भारी मांग को देखते हुए 1200 से अधिक कोच जोड़े गए हैं।
🔹 अमृत भारत स्टेशन योजना
1300 स्टेशनों को पुनर्विकसित करने की योजना में अब तक 103 स्टेशन तैयार हो चुके हैं। दिसंबर 2025 तक 100 और और 2026 तक 500 स्टेशन और पूरे किए जाएंगे।
🔹 ऑनलाइन टिकटिंग में सुधार
1 जुलाई से केवल KYC सत्यापित यात्रियों को तत्काल टिकट बुकिंग की अनुमति होगी। ID प्रूफ विंडो बुकिंग के लिए भी अनिवार्य किया जाएगा।
🔹 चार्ट पब्लिशिंग में नया प्रयोग
बीकानेर डिवीजन ने यात्री सूची (चार्ट) को 24 घंटे पहले प्रकाशित करना शुरू किया है जिससे यात्रा की योजना बनाना आसान हो गया है।
🔹 वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का विस्तार
6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस और 50 निर्माणाधीन ट्रेनें जल्द सेवा में आएंगी। वंदे भारत ट्रेनों के रूट भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
🔹 भारतीय रेलवे अब विश्व में दूसरे स्थान पर
पिछले साल 720 करोड़ यात्रियों और 1617 मिलियन टन माल की ढुलाई के साथ रेलवे ने वैश्विक स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
हरियाणा में रेलवे का कायाकल्प:
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2014 से पहले हरियाणा को जहां ₹315 करोड़ का वार्षिक बजट मिलता था, अब यह बढ़कर ₹3416 करोड़ हो गया है।
हरियाणा में अब तक:
823 किमी नई पटरियां बिछाई गईं
100% रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण
34 स्टेशन अमृत भारत योजना में
540 फ्लाईओवर व अंडरपास
सोनीपत रेलवे कारखाने का आधुनिकीकरण
₹11,800 करोड़ का निवेश
गति शक्ति मल्टी-मॉडल टर्मिनल्स
प्रधानमंत्री के लॉजिस्टिक विजन के तहत अब तक 108 मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल बन चुके हैं। मानेसर स्थित टर्मिनल 45 एकड़ में फैला है और 4.5 लाख कारों की हैंडलिंग क्षमता रखता है।
“तेज, स्वच्छ, आधुनिक रेलवे का निर्माण जारी”
मंत्री ने कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे जन-हितैषी, स्मार्ट और सुरक्षित बन रही है। आने वाले वर्षों में यह परिवर्तन और गति पकड़ेगा।”