नांदेड से फिरोजपुर के बीच शुरू हुई नई ट्रेन, जानें टाइमटेबल और स्टापेज

 नांदेड से फिरोजपुर के बीच शुरू हुई नई ट्रेन, जानें टाइमटेबल और स्टापेज
नई दिल्ली। नांदेड से फिरोजपुर के बीच एक नई ट्रेन शुरू होगी। इस नई ट्रेन के चलने से पंजाब और महाराष्ट्र के लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी। इस नई ट्रेन का ठहराव फरीदकोट, बठिण्डा, जींद, दिल्ली-सफदरजंग, फरीदाबाद, मथुरा, ग्वालियर, भोपाल, भुसावल, औरंगाबाद और परभणी होगा। अभी तक फिरोजपुर से नांदेड के लिए पंजाब मेल और पातालकोट एक्सप्रेस ही थी। अब नई ट्रेन के आने से लोगों को काफी सहुलियत होगी।
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रख रही है।  पंजाब से महाराष्ट्र जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि रेलवे ने पिछले हफ्ते पंजाब के फिरोजपुर से महाराष्ट्र के नांदेड तक के लिए एक नई ट्रेन शुरु की है। यह ट्रेन हफ्ते में एक बार चलेगी। इसका किराया भी सुपरफास्ट ट्रेनों की तरह ही है।
रेलवे ने साप्ताहिक के तौर पर चलने वाली फिरोजपुर से नांदेड तक एक ट्रेन (14622/14621) शुरू की है। यह ट्रेन फिरोजपुर से दोपहर 1.25 बजे से रवाना होती है। इस यात्रा के दौरान ट्रेन का 11 जगहों पर स्टापेज होगा। इस ट्रेन का सफर 6 राज्यों से होते हुए करीब 38 घंटे में पूरा होगा। इसमें दो स्टापेज पंजाब तो 2 हरियाणा में है। इसके अलावा दिल्ली में रुकने के बाद यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के मथुरा से होते हुए मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल और फिर महाराष्ट्र के भुसावल, औरंगबाद और परभणी से होते हुए ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
रविवार सुबह नांदेड से होगी रवाना
ट्रेन का ठहराव फरीदकोट, बठिण्डा, जींद, दिल्ली-सफदरजंग, फरीदाबाद, मथुरा, ग्वालियर, भोपाल, भुसावल, औरंगाबाद और परभणी में होगा। ट्रेन शुक्रवार की दोपहर से चलकर रविवार रात 3.30 बजे नांदेड स्टेशन पहुंचेगी जबकि रविवार सुबह से नांदेड से चलकर ट्रेन मंगलवार सुबह 4.40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।
भारतीय रेल के अधिकारियों के अनुसार, फिरोजपुर से नांदेड रूट के बीच बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। इसी के साथ इस रूट पर एक अतिरिक्ट ट्रेन चलाने की मांग भी काफी समय से हो रही थी। फिरोजपुर कैंट-नांदेड एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14622) हर शुक्रवार को फिरोजपुर कैंट से नांदेड के लिए रवाना होगी। नांदेड से रविवार की सुबह 11.50 बजे फिरोजपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन साप्ताहिक तौर पर चलेगी. इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे जिसमें एसी के 9 तो 7 स्लीपर डिब्बे होंगे। इसके अलावा 4 जनरल डिब्बे भी लगाए गए हैं।