नीट यूजी परिणाम 2025 : राजस्थान के महेश ऑल इंडिया टॉपर, देखें टॉपर्स लिस्ट
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- June 14, 2025
- 0
- 26
- 2 minutes read

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने नीट यूजी 2025(नीट यूजी 2025) परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया है। नीट यूजी परिणाम 2025 में राजस्थान के महेश आल इंडिया टॉपर बनने हैं। अपना स्कोरकार्ड देखने के लिए अभ्यर्थी को एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन डिटेल्स की जरूरत होगी।
कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स
वर्ग (श्रेणी) कटऑफ स्कोर 2025
सामान्य, ईडब्ल्यूएस (समान्य/ईडब्ल्यूएस) वर्ग की कटऑफ स्कोर 686-144 है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस–पीडब्ल्यूडी कटआफ स्कोर 143-127 है। ओबीसी, एससी और एसटी का कटआफ स्कोर 143-113 है।
नीट यूजी रिजल्ट ऐसे करें चेक
रिजल्ट जारी होते समय वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण सर्वर डाउन या वेबसाइट स्लो हो सकती है। लेकिन घबराएं नहीं, छात्र नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम आसानी से चेक कर सकेंगे।
neet.nta.nic.in
nta.ac.in
examinationservices.nic.in
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम देखने के लिए इनमें से किसी भी वेबसाइट पर अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉग इन करें।
नीट यूजी 2025 के टॉप रैंकर्स की सूची में राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया रैंक एक हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है। उन्होंने 99.9999547 परसेंटाइल स्कोर किया है। उनके बाद मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया को दूसरी रैंक मिली, जबकि महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने तीसरी रैंक प्राप्त की है। सभी टॉपर्स सामान्य श्रेणी से हैं।
वर्ग (श्रेणी) कटऑफ स्कोर 2025
सामान्य, ईडब्ल्यूएस (समान्य/ईडब्ल्यूएस) वर्ग की कटऑफ स्कोर 686-144 है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस–पीडब्ल्यूडी कटआफ स्कोर 143-127 है। ओबीसी, एससी और एसटी का कटआफ स्कोर 143-113 है।
नीट यूजी रिजल्ट ऐसे करें चेक
रिजल्ट जारी होते समय वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण सर्वर डाउन या वेबसाइट स्लो हो सकती है। लेकिन घबराएं नहीं, छात्र नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम आसानी से चेक कर सकेंगे।
neet.nta.nic.in
nta.ac.in
examinationservices.nic.in
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम देखने के लिए इनमें से किसी भी वेबसाइट पर अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉग इन करें।
नीट यूजी 2025 के टॉप रैंकर्स की सूची में राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया रैंक एक हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है। उन्होंने 99.9999547 परसेंटाइल स्कोर किया है। उनके बाद मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया को दूसरी रैंक मिली, जबकि महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने तीसरी रैंक प्राप्त की है। सभी टॉपर्स सामान्य श्रेणी से हैं।