नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु एक बैठक करेंगे। ये बैठक मंत्रालय कार्यालय में होगी। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु हवाई सुरक्षा पर आयोजित इस उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बीच अहमदाबाद से घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है। जहां 12 जून को 242 यात्रियों (चालक दल के सदस्यों सहित) को ले जा रहा AI-171 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों और क्रू सदस्यों की हादसे में मृत्यु हो गई।