आधार को अपडेट करने की आज आखिरी तारीख, UIDAI सेंटर पर जाकर करें फटाफट ये काम  

 आधार को अपडेट करने की आज आखिरी तारीख, UIDAI सेंटर पर जाकर करें फटाफट ये काम  
नई दिल्ली। आधार कार्ड अपडेट कराने की आज 14 जून को आखिरी तारीख है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने इसके लिए नोटिस जारी की है। जारी नोटिस के मुताबिक आधार को ऑनलाइन मुफ्त में अपडेट कराने की आज, 14 जून को आखिरी तारीख है। अगर पिछले दस सालों में अपना आधार अपडेट नहीं कराया है तो उसको फटाफट अपडेट करना होगा। इस तारीख के बाद, चाहे अपडेट ऑनलाइन किया जाए या आधार सेवा केंद्र पर, इसके लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
myAadhaar पोर्टल के जर‍िए कराए अपडेट
myAadhaar पोर्टल के जर‍िए वर्तमान पता और पहचान का प्रमाण अपलोड करना अपडेट का ही हिस्सा है। UIDAI ने विशेष रूप से उन लोगों को अपना आधार अपडेट करने को कहा है जिन्होंने 2015 से पहले आधार कार्ड बनवाए हैं और अभी तक अपनी जानकारी अपडेट नहीं की है। ऐसे लोग इस मुफ्त अपडेट विंडो का लाभ उठा सकते हैं। फ्री अपडेट सेवा आज आधी रात को समाप्त हो जाएगी।
इस कारण आधार अपडेट करना जरूरी?
आधार का उपयोग पासपोर्ट के लिए आवेदन, मोबाइल सिम वेर‍िफ‍िकेशन, बैंक खाता खोलना और सरकारी सब्सिडी के लिए होता है। अपने आधार को अपडेट रखना आसान सेवा पहुंच और आपका प्रमाणीकरण सुनिश्चित करता है।
ऑनलाइन मुफ्त में कैसे अपडेट करें
– myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
– अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करके लॉगिन करें
– अपनी जानकारी की सटीकता की जांच करें
– लेटेस्‍ट पहचान प्रमाण (JPG, PNG, या PDF, अधिकतम 2 MB) संलग्न करें
– लेटेस्‍ट पते का प्रमाण अपलोड करें (उसी आकार और प्रारूप सीमा के साथ)
– अपना अनुरोध सबमिट करने के बाद स्वीकृति रसीद डाउनलोड करें
अब बायोमेट्र‍िक्‍स को अपडेट करने के ल‍िए देना होगा शुल्‍क
आधार अपडेट की प्रक्रिया आज 14 जून के बाद बदल जाएगी। इसके बाद आधार कार्ड में हर अपडेशन के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
हर 10 साल में आधार में बायोमेट्रिक्स अपडेट कराएं
वेर‍िफ‍िकेशन में असफलता से बचने के लिए, UIDAI सलाह देता है कि प्रत्येक 10 साल में अपने बायोमेट्रिक्स—फोटो, आईरिस स्कैन और फिंगरप्रिंट—अपडेट करें। ये अपडेट बैंकिंग, कल्याणकारी योजनाओं और टेलीकॉम सेवाओं तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।