BPCL को MCX अवार्ड्स 2025 में ‘मेंटोर – ऊर्जा क्षेत्र’ सम्मान, IT&RM टीम के उत्कृष्ट योगदान को मिली मान्यता

 BPCL को MCX अवार्ड्स 2025 में ‘मेंटोर – ऊर्जा क्षेत्र’ सम्मान, IT&RM टीम के उत्कृष्ट योगदान को मिली मान्यता

Political Trust-मुंबई, जून 2025 — भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए MCX अवार्ड्स 2025 में ‘मेंटोर – ऊर्जा क्षेत्र’ की प्रतिष्ठित उपाधि प्राप्त की है। यह सम्मान मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया और BPCL की इंटरनेशनल ट्रेड एंड रिस्क मैनेजमेंट (IT&RM) टीम के ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और नेतृत्व को मान्यता देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह पुरस्कार BPCL की उस भूमिका को रेखांकित करता है, जिसमें कंपनी न केवल ऊर्जा व्यापार एवं जोखिम प्रबंधन में अग्रणी रही है, बल्कि उसने पूरे उद्योग में सहयोगात्मक शिक्षा, नॉलेज शेयरिंग और नेतृत्व विकास को भी बढ़ावा दिया है। इस मंच पर BPCL को एक ऐसे ‘मेंटोर’ के रूप में देखा गया है, जो उभरते पेशेवरों को मार्गदर्शन देने के साथ-साथ एक जोखिम-सचेत और लचीले इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में कार्यरत है।

पिछले दो वर्षों में यह IT&RM टीम को मिला चौथा प्रमुख औद्योगिक सम्मान है, जो उनके निरंतर समर्पण, नवाचार और रणनीतिक दृष्टिकोण का प्रमाण है। इस उपलब्धि के माध्यम से BPCL ने न केवल संगठन के भीतर बल्कि संपूर्ण ऊर्जा उद्योग में जोखिम प्रबंधन और वैश्विक व्यापार रणनीतियों के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता को सिद्ध किया है।

इस अवसर पर BPCL प्रबंधन ने कहा कि यह पुरस्कार पूरी IT&RM टीम की कड़ी मेहनत, दूरदृष्टि और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि कंपनी भविष्य में भी ऊर्जा क्षेत्र में सतत विकास और ज्ञान-साझाकरण की संस्कृति को प्रोत्साहित करती रहेगी।