सीआरपीएफ के ‘मैस’ एडवांस में 1500 की बढ़ोत्तरी, अब जमा करने होंगे 6500 रुपये

 सीआरपीएफ के ‘मैस’ एडवांस में 1500 की बढ़ोत्तरी, अब जमा करने होंगे 6500 रुपये
नई दिल्ली। केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘सीआरपीएफ’ के जवानों पर महंगाई की मार पड़ी है। इसके चलते सीआरपीएफ महानिदेशालय ने अधीनस्थ अधिकारी (एसओ) और अन्य रैंक (ओआर) के तहत आने वाले कार्मिकों के लिए मैस एडवांस राशि में बढ़ोतरी कर दी है। मौजूदा समय में यह राशि पांच हजार रुपये है। अब इस राशि को 65 सौ रुपये कर दिया गया है। सीआरपीएफ महानिदेशालय ने 19 मई को उक्त आदेश जारी किया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की पुलिस-2 डिवीजन द्वारा 11 फरवरी को सीएपीएफ के अराजपत्रित लड़ाकू पर्सनल, जिसमें आईबी और दिल्ली पुलिस के कर्मचारी भी शामिल हैं, के लिए राशन मनी अलाउंस के रेटों में बदलाव किया गया था। इसके तहत एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक केंद्रीय अर्धसैनिक बल, आईबी और दिल्ली पुलिस के कार्मिकों के लिए राशन मनी भत्ता 150.04 रुपये प्रति कार्मिक/प्रतिदिन तय किया गया था।
मौजूदा समय में सीआरपीएफ के अधीनस्थ अधिकारी (एसओ) और अन्य रैंक (ओआर) के तहत आने वाले कार्मिकों को मैस एडवांस के तौर पर 5000 रुपये देने पड़ते हैं। पिछली बार 2019 में इस राशि में बदलाव किया गया था। उस वक्त राशन मनी अलाउंस 95.52 रुपये प्रति कार्मिक/प्रतिदिन था। यूनिट कमांडेंट की तरफ से रिपोर्ट की गई कि इतनी राशि में मैस को नहीं चलाया जा सकता। इसके बाद बल के विभिन्न सेक्टरों से मैस राशि में बढ़ोतरी को लेकर सुझाव लिए गए।