यात्रा नहीं, अनुभव बनेगा सफर: पीएम मोदी करेंगे 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन

 यात्रा नहीं, अनुभव बनेगा सफर: पीएम मोदी करेंगे 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन
Political trust 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 103 अमृत भारत स्टेशन का उद्धाटन आगामी 22 मई को करेंगे। ये जानकारी रेल मंत्रालय की ओर से साझा की गई है। रेल मंत्रालय अमृत भारत स्टेशन योजना में देशभर के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से जुड़ी है। इन स्टेशनों को इस तरह से विकसित किया जा रहा है कि वे सिर्फ एक यात्रा का ठिकाना न बनकर अपने-अपने इलाके की संस्कृति, वास्तुकला और परंपरा को दर्शाते हुए यात्रियों को एक अलग अनुभव दे सकें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के दौरे पर जा रहे है। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही वे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में तैयार किए गए 103 आधुनिक रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। ये सभी स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। इन स्टेशनों में भारतीय संस्कृति, विरासत और आधुनिकता का समावेश किया गया है।
रेल मंत्रालय का कहना है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के पास पाकिस्तान सीमा से सटे देशनोक रेलवे स्टेशन से इस मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। इसी मंच से वे देशभर के दूसरे 102 स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। राजस्थान के देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़ और गोगामेड़ी स्टेशनों के अलावा देश के बाकी स्टेशनों को वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।
इनमें उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जंक्शन, बिजनौर, गोवर्धन, बरेली सिटी, सिद्धार्थनगर, गोला गोकर्णनाथ, करछना, ईदगाह आगरा जंक्शन शामिल है। गुजरात से देरोल, सिहोर जंक्शन, सामाखियाली जंक्शन, पालिताना, मोरबी, डाकोर, हापा, मीठापुर है। छत्तीसगढ़ से भिलाई, भानुप्रतापपुर, अंबिकापुर शामिल है। इसके अलावा बिहार से पीरपैंती, थावे जंक्शन और झारखंड राजमहल, गोविंदपुर रोड शामिल है।
जबकि दक्षिण भारत के राज्य से कर्नाटक से बगलकोट, धारवाड और केरल से वडकरा, चिराईनिकिल स्टेशन शामिल है। तमिलनाडु से समलपट्टी, चिदंबरम, श्रीरंगम, वृद्धाचलम जंक्शन, तेलंगाना से बेगमपेट, करीमनगर, वारंगल शामिल है। मध्य प्रदेश के सिवनी, ओरछा, नर्मदापुरम के अलावा महाराष्ट्र से इतवारी, चिंचपोकली, परेल, अमगांव, धुले, माटुंगा शामिल है। राजस्थान से  देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी स्टेशन शामिल है। पश्चिम बंगाल से पानागढ़, जॉयचंडी पहाड़ आंध्र प्रदेश से सुलुरपेटा, असम से हरबरगांव और पुडुचेरी का माहे स्टेशन इसमें शामिल है। जबकि हरियाणा राज्य से मंडी, डबवाली और हिमाचल प्रदेश से बैजनाथ, पपरोला को शामिल किया गया है।
दरअसल, रेलवे मंत्रालय अमृत भारत स्टेशन योजना में देशभर के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से जुड़ी है। इन स्टेशनों को इस तरह से विकसित किया जा रहा है कि वे सिर्फ एक यात्रा का ठिकाना न बनकर अपने-अपने इलाके की संस्कृति, वास्तुकला और परंपरा को दर्शाते हुए यात्रियों को एक अलग अनुभव दे सकें। इन स्टेशनों में यात्रियों के लिए बेहतर वेटिंग एरिया, हाईटेक टिकट काउंटर, कैफेटेरिया, एस्केलेटर, लिफ्ट, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, साफ-सुथरे टॉयलेट्स, बेहतर रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही इनका डिजाइन स्थानीय कला, इतिहास और संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।