इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, सात महीने बाद स्टार ओपनर की वापसी
- खेल दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- May 16, 2025
- 0
- 21
- 1 minute read

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय महिला टीम टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया। बीसीसीआई ने वनडे और सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान किया। छह महीने बाद स्टार ओपनर शेफाली वर्मा की भी भारतीय टीम में वापसी हो गई है। वह अक्टूबर 2024 के बाद से टीम इंडिया से बाहर थीं। भारत और इंग्लैंड के बीच 28 जून से 12 जुलाई के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद दोनों के बीच 16 जुलाई से 22 जुलाई के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
हरमनप्रीत कौर वनडे और टी20 दोनों ही टीमों की अगुआई करेंगीं वहीं दोनों फॉर्मेट में स्मृति मंधाना को उपकप्तानी की भूमिका दी गई है। एक बड़े बदलाव में भारत की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा ने सात महीने के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि शेफाली को टी20 टीम में शामिल किया गया है, जबकि एक और ओपनर प्रतीका रावल को वनडे टीम में चुना गया है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम-
टी20 स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
वनडे स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम-
टी20 स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
वनडे स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।