पीएम मोदी ने की तीनों रक्षामंत्री और सेना प्रमुखों के साथ बैठक  

 पीएम मोदी ने की तीनों रक्षामंत्री और सेना प्रमुखों के साथ बैठक  
नई दिल्ली। आज सोमवार को डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ पीएम आवास पर बैठक की। बैठक करीब आधा घंटे तक चली। इस बैठक में मौजूदा हालात पर चर्चा की गई। तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस अनिल चौहान आज प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ पहले अलग से एक बैठक की। इसके बाद सेना प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे विश्व को दिखाया कि भारत क्या कर सकता है। भारत सीमा पार जाकर भी भारत किसी भी ठिकाने पर सटीकता से हमला कर सकता है।