त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में हथियारों की तस्करी नाकाम: RPF ने बरामद किए 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन

अगरतला, 8 मई 2025
त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14620) में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों की तस्करी की साजिश को नाकाम कर दिया। यह सफलता उस समय मिली जब बदरपुर से अगरतला के बीच सफर के दौरान ट्रेन की सुरक्षा में तैनात RPF एस्कॉर्ट टीम ने जनरल कोच में तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी के दौरान कोच की ऊपरी सीट पर दो संदिग्ध पिठ्ठू बैग मिले, जिनकी जांच करने पर उनमें भूरे सेलो टेप में लिपटी 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन बरामद की गईं।
RPF अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान सुरक्षा स्थिति को देखते हुए अगरतला पोस्ट पर विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। बरामद हथियारों को RPF पोस्ट अगरतला में सुरक्षित जमा करा दिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मामला GRPS अगरतला को सौंप दिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।