उज्जैन के महाकाल मंदिर में लगी भीषण आग, दमकल मौके पर

 उज्जैन के महाकाल मंदिर में लगी भीषण आग, दमकल मौके पर
उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई है। आग गेट नंबर एक यानी शंख द्वार पर लगी है। आग लगने के बाद दमकल टीम को बुलाया गया है। जिसके बाद कड़ी मेहनत के द्वारा आग पर काबू पाया गया है। बता दें कि आग की घटना दोपहर 12 बजे की है। जिसके तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की टीम तुरंत आग बुझाने में जुट गई। मंदिर परिसर में लगी आग की घटना इतनी ज्यादा भीषण थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार उठने लगा। गेट नंबर एक पर आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। दर्शन करने आये लोग दहशत में आ गए।
मिली जानकारी के मुताबिक़ दोपहर 12 बजे महाकाल मंदिर स्थित फैसिलिटी सेंटर के ऊपर बने प्रदूषण बोर्ड के कंट्रोल रूम में आग लगी। जिसे दमकल विभाग ने बड़ी ही मशक्क्त के बाद काबू पाया। आग लगने की शुरूआती वजह फिलहाल शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आज मंदिर परिसर में आग लगने की सूचना के बाद कलेक्टर और एसपी भी मौके पर आ गए। बताया ये भी जा रहा है कि समय पर अगर दमकल की टीम नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गेट नंबर एक किया गया बंद महाकाल मंदिर परिसर के गेट नंबर एक पर आग लग गई। जिसपर बड़ी मुश्किलों से काबू पाया गया। आग कंट्रोल होने पर गेट नंबर एक को फिलहाल बंद कर दिया है। क्योंकि रोजाना यहाँ हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। जो लोग आज दर्शन करने आये थे वो भी आग की घटना के बाद से डरे हुए हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि आग कैसे लगी।