विराट कोहली में दिखी सचिन तेंदुलकर की झलक

 विराट कोहली में दिखी सचिन तेंदुलकर की झलक

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपना 28 वां शतक पूरा किया ।इस पारी में कोहली ने नाथन लियोन के खिलाफ 1 रन लेकर 241 गेंद में अपना शतक पूरा किया और शतक बनाने तक सिर्फ 5 चौके लगाए ।यह नवंबर 2019 के बाद उनका पहला टेस्ट शतक है।कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों को मिलाकर अब 75 शतक हो गये है । शतक पूरा करने के बाद कोहली ने ना तो अपने अंदाज में उछलकर जश्न मनाया, न हीं सीने पर मुक्का जड़ा। शतक पूरा करने के बाद उनके चेहरे पर राहत का भाव दिखा ।शतक पूरा करने के बाद बल्ले और हेलमेट को उठाकर दर्शकों का अभिवादन करने के बाद अपनी शादी की अंगूठी को चूमा जिसे वह अपने गले की चेन में पहनते हैं ।
महान
खिलाड़ियों में बाधाओं को पार करने की क्षमता होती है कोहली ने कैमरून ग्रीन की गेंद पर चौका लगाने के बाद शानदार ऑन ड्राइव पर लगातार दूसरा चौका जड़ 150 रन के आंकड़े को पार किया। कोहली ने इस दौरान अक्षर पटेल के साथ तेजी से दौड़ कर रंन चुरा कर अपनी फिटनेस का परिचय भी दिया ।मोटेरा मैदान कई शानदार उपलब्धियों का गवाह रहा है इसी मैदान पर महान सुनील गावस्कर ने टेस्ट में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया और कपिल देव ने अपना 432 वां विकेट लेकर तत्कालीन विश्व रिकॉर्ड कायम किया था