देश की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 को चलेगी, जानिए रूट और खासियत
नई दिल्ली। देश की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 को चलाई जाएगी। ये जानकारी आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। उन्होंने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड परियाेजना को चरणबद्ध ढंग से चालू किया जाएगा। सबसे पहले 15 अगस्त 2027 को गुजरात के नवसारी जिले में बिलिमोरा से सूरत के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलेगी। इसके बाद वापी से सूरत, वापी से अहमदाबाद, ठाणे से अहमदाबाद एवं आखिर में मुंबई से अहमदाबाद के बीच परिचालन शुरू किया जाएगा।
वैष्णव ने रेल भवन में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर संस्करण के उद्घाटन की घोषणा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के कार्यान्वयन के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 से चलेगी। पहले चरण में बुलेट ट्रेन सूरत से बिलीमोरा (नवसारी) के बीच 48 किलोमीटर के खंड पर संचालित होगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से वापी–सूरत, वापी–अहमदाबाद, ठाणे–अहमदाबाद और अंत में मुंबई–अहमदाबाद पूरे रूट पर बुलेट ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।
रेल मंत्रालय के अनुसार, मुंबई
