जामनगर पहुंचे मेसी, अनंत अंबानी के आमंत्रण पर वंतारा वन्यजीव केंद्र का करेंगे दौरा
जामनगर। लियोनल मेसी ने भारत दौरे को आगे बढ़ाते हुए जामनगर जाने की योजना बनाई है। नई दिल्ली में G.O.A.T. इंडिया टूर 2025 के समापन के बाद वह अनंत अंबानी के वंतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा करेंगे।
अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनल मेसी का भारत दौरा एक अनोखे मोड़ पर पहुंच गया, जब वह आधिकारिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जामनगर पहुंचे। यह यात्रा अनंत अंबानी के व्यक्तिगत निमंत्रण पर हुई, जहां मेसी वंतारा वन्यजीव बचाव और संरक्षण केंद्र का दौरा करेंगे। मेसी के साथ इस दौरे में लुइस सुआरेज, रोड्रिगो डी पॉल और GOAT इंडिया टूर के अन्य सदस्य भी शामिल हैं।
दिल्ली में हुआ भव्य समापन
GOAT इंडिया टूर 2025 का औपचारिक समापन 15 दिसंबर को नई दिल्ली में हुआ। इससे पहले मेसी कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। चार शहरों की इस ऐतिहासिक यात्रा का आखिरी पड़ाव दिल्ली बना, जहां अरुण जेटली स्टेडियम में हजारों प्रशंसकों ने मेसी का जोरदार स्वागत किया।
अर्जेंटीना जर्सियों से पटा स्टेडियम
मेसी की अंतिम सार्वजनिक मौजूदगी ने दिल्ली को अर्जेंटीना के रंग में रंग दिया। मौसम से जुड़ी हल्की देरी के बावजूद, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। चारों ओर अर्जेंटीना की जर्सियां, बैनर और नारों के बीच माहौल किसी त्योहार से कम नहीं था। मेसी की यह झलक भले ही छोटी रही, लेकिन यादगार बन गई।
कोलकाता की अव्यवस्था से अलग दिल्ली
जहां कोलकाता चरण में अव्यवस्था और अफरातफरी की खबरें सामने आई थीं, वहीं दिल्ली का आयोजन अपेक्षाकृत बेहद सुचारु और व्यवस्थित रहा। इसी वजह से राजधानी में हुआ कार्यक्रम मेसी के पहले मल्टी-सिटी भारत दौरे का एक सटीक और सम्मानजनक समापन माना गया।
भारतीय प्रशंसकों के नाम मेसी का संदेश
कार्यक्रम के समापन पर मेसी ने भारतीय प्रशंसकों का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने भारत में मिले प्यार और गर्मजोशी की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके लिए खास रहा। मेसी ने भविष्य में फिर भारत लौटने और संभव हो तो यहां एक मैच खेलने की इच्छा भी जताई।
