जॉर्डन में पीएम मोदी बोले, भारत और जॉर्डन के रिश्ते भरोसे और भविष्य के अवसरों से मजबूत

 जॉर्डन में पीएम मोदी बोले, भारत और जॉर्डन के रिश्ते भरोसे और भविष्य के अवसरों से मजबूत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन देशों की चार दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं। इस दौरे का पहला पड़ाव जॉर्डन रहा, जहां प्रधानमंत्री ने एक अहम बिजनेस मीट को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने भारत–जॉर्डन संबंधों की मजबूती, ऐतिहासिक विश्वास और भविष्य की आर्थिक संभावनाओं पर विस्तार से बात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में कई देश सीमाएं और बाजार साझा करते हैं, लेकिन भारत और जॉर्डन के रिश्ते इससे कहीं आगे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों का संबंध इतिहास के भरोसे और भविष्य के आर्थिक अवसरों का संगम है, जो इस साझेदारी को एक अलग पहचान देता है।

पीएम मोदी ने जॉर्डन की भौगोलिक स्थिति को उसकी सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि जॉर्डन के पास जहां मजबूत भूगोल है, वहीं भारत के पास स्किल और स्केल दोनों की क्षमता मौजूद है। ऐसे में दोनों देशों के बीच सहयोग से नए अवसर पैदा होंगे और साझेदारी को नई ऊंचाई मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि भारत और जॉर्डन के बीच व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने उद्योग जगत से इन अवसरों का लाभ उठाने और आपसी सहयोग को और मजबूत करने का आह्वान किया।

कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत–जॉर्डन रिश्तों को आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक स्तर पर नई दिशा देने वाली मानी जा रही है। इस दौरे से दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के नए रास्ते खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।