गैंगस्टर का कत्ल: पैरी की हत्या के बाद लॉरेंस-गोल्डी बराड़ के बीच दुश्मनी बढ़ी

 गैंगस्टर का कत्ल: पैरी की हत्या के बाद लॉरेंस-गोल्डी बराड़ के बीच दुश्मनी बढ़ी
चंडीगढ़। अनमोल बिश्नोई को यूएस से भारत डिपोर्ट होते ही चंडीगढ़ में लॉरेंस के करीबी इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या हो गई। हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बीच दुश्मनी बढ़ गई है। भारत में बैठे कई गुर्गे और शूटर अंडरग्राउंड हो गए हैं।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को यूएस से भारत डिपोर्ट किए जाने के तुरंत बाद इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की गैंग में हलचल बढ़ा दी है।
लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और बंबीहा गैंग के कई शार्प शूटर और गुर्गे अंडरग्राउंड हो गए हैं। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पैरी की हत्या के मामले में अनमोल विश्नोई से भी पूछताछ की गई है।
अनमोल ने एनआईए अधिकारियों को बताया कि जब वह यूएस में था, तब उसकी आखिरी बातचीत पैरी से हुई थी। अमेरिका की एजेंसियों ने 19 नवंबर को उसे एनआईए के हवाले किया था और फिलहाल वह एनआईए की कस्टडी में है।
गोल्डी के निशाने पर था अनमोल
एनआईए के सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के बीच दुश्मनी बढ़ने के बाद से अनमोल बिश्नोई गोल्डी के निशाने पर था। अनमोल पहले कनाडा में था लेकिन बढ़ती दुश्मनी के चलते वह यूएस पहुंच गया। वहीं, गोल्डी बराड़ भी कनाडा छोड़ यूएस में ही नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है।