रावलपिंडी जेल प्रशासन ने पूर्व पीएम के सेहत पर दिया अपडेट

 रावलपिंडी जेल प्रशासन ने पूर्व पीएम के सेहत पर दिया अपडेट

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में फैली अफवाहों को लेकर रावलपिंडी की आदियाला जेल प्रशासन ने अपडेट देते हुए कहा कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और जेल में ही हैं। जेल प्रशासन ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इमरान खान को खराब स्वास्थ्य की वजह से कहीं और शिफ्ट कर दिया गया है। जियो न्यूज के मुताबिक, रावलपिंडी जेल के अधिकारियों ने एक बयान में कहा है कि “अदियाला जेल से उनके ट्रांसफर की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें पूरा मेडिकल अटेंशन मिल रहा है।”जेल अधिकारियों ने आगे साफ किया है कि उनकी सेहत के बारे में अटकलें बेबुनियाद हैं और इस बात पर जोर दिया कि PTI के फाउंडर की सेहत का ध्यान रखा जा रहा है। आपको बता दें कि इमरान खान, जो अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं, उन्हें अप्रैल 2022 में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से हटा दिया गया था। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार से लेकर आतंकवाद तक कई मामलों में मुकदमा दर्ज है और कुछ मामलों में सजा भी सुनाई गई है।

दूसरी तरफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि इमरान खान को जेल के अंदर फाइव स्टार सुविधाएं मौजूद हैं। उन्हें फाइव स्टार होटलों जैसा खाना दिया जाता है और उन्हें पूरा आराम मिल रहा है। जबकि उनके समर्थकों की तरफ से बार बार आरोप लगाया जाता रहा है, कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है या उनकी स्वास्थ्य स्थिति खराब है, लेकिन जेल प्रशासन ने एक बार फिर कहा है कि उनको लेकर फैलाई जा रही बातों में कोई सच्चाई नहीं है। पिछले कुछ महीनों में यह पहली बार नहीं है, जब इमरान खान की जेल में खराब हालत होने या मौत की खबरें सामने आई हों। लेकिन हर बार जेल प्रशासन ने ऐसी रिपोर्ट्स के अफवाह करार दिया है।ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि “उनके लिए जो खाना आता है, उसका मेन्यू देखो, यह तो फाइव-स्टार होटल में भी नहीं मिलता।” ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि PTI फाउंडर के पास टेलीविजन है और वह अपनी पसंद का कोई भी चैनल देख सकते हैं। उन्होंने कहा, “उनके लिए एक्सरसाइज करने की मशीनें भी हैं।” वहीं उन्होंने इमरान खान से अपने जेल जाने की तुलना की और कहा कि “हम ठंडे फर्श पर सोए, जेल का खाना खाया और जनवरी में हमारे पास सिर्फ दो कंबल थे और गर्म पानी नहीं था।” उन्होंने याद करते हुए कहा कि उस समय के सुपरिटेंडेंट, असद वराइच ने खुद उनके सेल से गीजर हटवाया था। ख्वाजा आसिफ ने आगे दावा किया कि PTI फाउंडर को एक डबल बेड और “एक वेलवेट गद्दा” दिया गया है।