CM ममता का हेलीकॉप्टर रुका,रैली के लिए सड़क मार्ग से गईं दीदी

 CM ममता का हेलीकॉप्टर रुका,रैली के लिए सड़क मार्ग से गईं दीदी
कोलकाता। मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के बनगांव में एक रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होने वाली थी। लेकिन आखिरी वक्त पर पता चला की जो हेलीकॉप्टर उन्हें यात्रा के लिए मंगवाया गया था उसका लाइसेंस खत्म है। जिसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से बनगांव जाना पड़ा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक जनसभा के लिए रवाना होने के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मंगलवार को एक राजनीतिक रैली के लिए बनगांव जाने वाली हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द कर दी गई। क्योंकि अधिकारियों को पता चला कि यात्रा के लिए दिया गया हेलीकॉप्टर खत्म हुए लाइसेंस के साथ चल रहा था। इसके बाद सीएम ममता बनर्जी को सड़क मार्ग से लगभग 104 किलोमीटर दूर उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव जाना पड़ा।
छह महीने से नहीं हुआ था इस्तेमाल हेलीकॉप्टर
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर लगभग छह महीने से सीएम के इस्तेमाल में नहीं था। सोमवार को इसका अनिवार्य ट्रायल उड़ान पूरा हुआ था। लेकिन ट्रायल से पहले दस्तावेजों की जांच के दौरान लाइसेंस की समाप्ति तिथि की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। फिर यह गंभीर चूक अधिकारियों की जांच में सामने आई।
लापरवाही पर नाराज हुईं सीएम ममता बनर्जी
मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘लाइसेंस खत्म होने की जानकारी तुरंत मिल जानी चाहिए थी। लेकिन दस्तावेज चेक किए बिना ट्रायल फ्लाइट की अनुमति देना गंभीर लापरवाही है। यह चूक सोमवार की जांच में नहीं दिखी, लेकिन मंगलवार सुबह पकड़ में आई।’ सीएम ऑफिस के सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी इस लापरवाही से बेहद नाराज हुईं। सीएमओ के एक अधिकारी ने कहा, ‘वीवीआईपी मूवमेंट में ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने पूरी रिपोर्ट मांगी है।’