पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी शातिर चेन लुटेरा गोली लगने से घायल
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- November 23, 2025
- 0
- 52
- 1 minute read
मेरठ। थाना पल्लवपुरम पुलिस व स्वाट टीम नगर कि संयुक्त कार्रवाई में थाना क्षेत्र अंतर्गत चेन लूट की घटना करने वाला 25 हजारी बदमाश मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया है। घायल बदमाश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, अवैध तमंचा, कारतूस, आभूषण बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ दौराला के निर्देशन में स्वाट टीम नगर व थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व जनपद मेरठ व आसपास के जिलों व राज्यो में लगातार हो रही चेन स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा हेतु स्वाट टीम नगर जनपद मेरठ व थाना पल्लवपुरम द्वारा चेन स्नैचिंग करने वाला 25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त शौकत अली उर्फ मोनी पुत्र मुस्तकीम को लुट के सामान के साथ लावड रोड प्लाईओवर के पास से मुठभेड़ के दौरान घायल किया।
पुलिस से पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शौकत अली उर्फ मोनी ने बताया कि वो मौ0 इस्लामनगर खतौली जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वर्ष 2013 में उसके द्वारा चेन स्नैचिंग / लूट की पहली वारदात की गयी थी। तब से लगातार वो स्नैचिंग और लूट की वारदात कर रहा है । वो मुजफ्फरनगर व गाजियाबाद व मेरठ व सम्पूर्ण एनसीआर क्षेत्र में लगातार चेन स्नैचिंग कर रहा था। पुलिस द्वारा उसको कई बार जेल भी भेजा जा चुका है । इस बार करीब 08 माह पूर्व जेल से छूटने के बाद उसके द्वारा मेरठ में चेन स्नैचिंग की 02 घटना को अंजाम दिया । पूछने पर यह भी बताया कि उसने घटना करने के बाद खजूरी पुस्ता दिल्ली के पास आभूषण खरीदने वाले लोग मिलते थे जिन्हे चेन बेच देता था और पैसे लेकर होटलो में रहता हूँ और बेची लूट की चेन के पैसो से ऐस मौज करता था ।
