श्रीराम मंदिर के शिखर पर 25 नवंबर को प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात व्यवस्था डायवर्ट
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- November 22, 2025
- 0
- 36
- 1 minute read
अयोध्या। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिखर पर 25 नवंबर को प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात व्यवस्था के कुशल संचालन के लिए बड़े वाहनों ट्रक, ट्रैक्टर, डीसीएम और अन्य मालवाहक वाहन के लिए डायवर्जन व्यवस्था 23 नवंबर की अर्द्धरात्रि से शुरू हो जाएगी।
यह डायवर्जन व्यवस्था 26 नवंबर की रात्रि 10 बजे तक लागू है। भीड़ अधिक होने पर यह व्यवस्था आगे भी बढ़ाया जा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को ही आवागमन की अनुमति रहेगी।
हलियापुर से वाहन को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजा जाएगा। आजमगढ़ से अंबेडकरनगर रूटः गोहन्ना मोड़ से दोस्तपुर होकर एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्जन।
बाराबंकी से आने वाले वाहनों को पिटरिया-रामसनेही घाट से हैदरगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से डायवर्ट किया जाएगा। बस्ती रूट
लोलपुर से नवाबगंज गोंडा की ओर और गोंडा रूट पर नवाबगंज से आने वाले आहन लकड़मंडी से लीलपुर होते हुए बस्ती की ओर डायवर्ट
किया जाएगा।
गोरखपुर से आने वाले वाहनों को लिंका एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजा जाएगा। गोरखपुर-संतकबीरनगर-बरती रूटः फुटहिया चौकी से कलवारी टांडा अकचरपुर दोस्तपुर होकर डायवर्जन रहेगा। गोरखपुर की दूसरी दिशा। खलोलाचाद, मंझरिया तिराहा, कटका, धनघटा से बिल्हरचाट फ्लाईओवर होते हुए एक्सप्रेस-वे पर रूट बदला जाएगा।
बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती रूटः जरवल रोड तिराहा से वापस होकर टिकौरा मोड़-चहलरी घाट मार्ग से सीतापुर के रास्ते लखनऊ हाईवे पर डायवर्जन होगा।
हलियापुर से वाहन को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजा जाएगा। आजमगढ़ से अंबेडकरनगर रूटः गोहन्ना मोड़ से दोस्तपुर होकर एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्जन।
बाराबंकी से आने वाले वाहनों को पिटरिया-रामसनेही घाट से हैदरगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से डायवर्ट किया जाएगा। बस्ती रूट
लोलपुर से नवाबगंज गोंडा की ओर और गोंडा रूट पर नवाबगंज से आने वाले आहन लकड़मंडी से लीलपुर होते हुए बस्ती की ओर डायवर्ट
किया जाएगा।
गोरखपुर से आने वाले वाहनों को लिंका एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजा जाएगा। गोरखपुर-संतकबीरनगर-बरती रूटः फुटहिया चौकी से कलवारी टांडा अकचरपुर दोस्तपुर होकर डायवर्जन रहेगा। गोरखपुर की दूसरी दिशा। खलोलाचाद, मंझरिया तिराहा, कटका, धनघटा से बिल्हरचाट फ्लाईओवर होते हुए एक्सप्रेस-वे पर रूट बदला जाएगा।
बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती रूटः जरवल रोड तिराहा से वापस होकर टिकौरा मोड़-चहलरी घाट मार्ग से सीतापुर के रास्ते लखनऊ हाईवे पर डायवर्जन होगा।
