G20 समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने किया औपचारिक स्वागत

 G20 समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने किया औपचारिक स्वागत
जोहानिसबर्ग। G20 समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहानिसबर्ग के नैसरेक एक्सपो सेंटर पहुंचे, जहां दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने उनका औपचारिक स्वागत किया। प्रधानमंत्री के आगमन के साथ ही सम्मेलन स्थल पर कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं।
अफ्रीका में पहली बार हो रही जी20 बैठक में दक्षिण अफ्रीका ने गरीब और जलवायु-प्रभावित देशों के हितों पर जोर दिया है।  बैठक के लिए पीएम मोदी पहुंच चुके हैं, ट्रंप, पुतिन और जिनपिंग इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। 
G20 समिट का उद्घाटन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने सभी देशों का धन्यवाद किया और कहा कि पहली बार अफ्रीकी धरती पर यह आयोजन होना गर्व की बात है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दक्षिण अफ्रीका अपनी जिम्मेदारियां पूरी ईमानदारी से निभाएगा। राष्ट्रपति ने बताया कि यह समिट अफ्रीका के लिए एक बड़ा अवसर है। उन्होंने एकजुटता, समानता और सतत विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। उनके अनुसार, एकजुटता और समान अवसर ही सभी देशों को साथ लेकर आगे बढ़ने में मदद करेंगे, जबकि सतत विकास भविष्य को ध्यान में रखते हुए समाधान प्रदान करेगा।