वियतनाम में बारिश से हाहाकार,41 की मौत

 वियतनाम में बारिश से हाहाकार,41 की मौत
नई दिल्ली। वियतनाम में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। बाढ़ और लैंडस्लाइड से अब तक 41 लोगों की मौत हो गई।  अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश की वजह से पूरे सेंट्रल वियतनाम में भयंकर बाढ़ और लैंडस्लाइड हुए हैं, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई है। बचाव दल अभी भी प्रभावित इलाकों में काम कर रहे हैं और डूबे हुए घरों की छतों पर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
पिछले तीन दिनों में इलाके के कई हिस्सों में बारिश 150 सेमी से अथिक हो गई है। वियतनाम के पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि छह प्रांतों में मौतें दर्ज की गईं, और नौ लापता लोगों की तलाश जारी है। वहीं 52,000 से अधिक घर पानी में डूब गए हैं, जिससे लगभग 62,000 लोगों को घर खाली करने पड़े हैं। लैंडस्लाइड की वजह से कई खास सड़कें बंद हो गई हैं, और लगभग दस लाख घरों में बिजली नहीं है। रिपोर्ट में देश के नेशनल सेंटर फॉर हाइड्रो-मेटियोरोलॉजिकल फोरकास्टिंग की चेतावनी का हवाला दिया गया है कि ह्यू शहर से लेकर डाक लाक प्रांत तक के तटीय इलाकों में पानी का लेवल 0.3 से 0.6 मीटर तक बढ़ने की उम्मीद है।