नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक तीन मंजिला इमारत ढही, चार की मौत
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- November 20, 2025
- 0
- 38
- 1 minute read
नोएडा। नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक नगला हुकुम सिंह गांव में बुधवार को अवैध रूप से बन रही तीन मंजिला इमारत ढह गई। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त इमारत में दस मजदूर काम कर रहे थे। देर रात तक इनमें से सात घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से चार ने दम तोड़ दिया। हादसा तब हुआ जब तीसरी मंजिल की लेंटर की शटरिंग खोली जा रही थी। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने मजदूरों को बाहर निकाला। मलबे में दबे श्रमिक की तलाश जारी है। देर रात तक एनडीआरएफ की दो टीम बचाव कार्य में जुटी थीं।
रबूपुरा के नगला हुकुम सिंह गांव में महावीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह अपने खेत में तीन मंजिला मकान बनवा रहे थे। बुधवार को तीसरी मंजिल पर डाले गए लेंटर की शटरिंग खोलते समय लेंटर गिरा तो तीनों मंजिलें एक के ऊपर एक भरभराकर ढह गईं। बिल्डिंग के मलबे में वहां काम कर रहे लगभग दस मजदूर दब गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और मजदूरों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन मलबा अधिक होने से वह रेस्क्यू न कर सके। सूचना के बाद रबूपुरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। मौके पर एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट कुबेर शर्मा, एसडीएम जेवर अभय कुमार, एडीसीपी सुधीर सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर, रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय व अन्य थाना प्रभारी मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।
