मदीना जाएंगे मृतकों के परिजन, DNA जांच के बाद मिलेगा मृत्यु प्रमाण पत्र

 मदीना जाएंगे मृतकों के परिजन, DNA जांच के बाद मिलेगा मृत्यु प्रमाण पत्र
हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए बस हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के लगभग 50 परिजन बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए जाएंगे। तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की टीमें राहत और समन्वय के लिए सऊदी अरब में मौजूद हैं। मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा, और सऊदी सरकार परिजनों को मुआवजा भी दे सकती है।
सऊदी अरब में हुए दुखद बस हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के लगभग 50 परिजन अंतिम संस्कार के लिए खाड़ी देश जाएंगे। तेलंगाना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मृतकों का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को होने की उम्मीद है। भारतीय तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए आंध्रप्रदेश से एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को सऊदी अरब पहुंचेगा। इस  दल की अगुवाई राज्यपाल जस्टिस  एस अब्दुल नजीर कर रहे हैं।
इनके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. अजहरुद्दीन के नेतृत्व में तेलंगाना सरकार की टीम अंतिम संस्कार की व्यवस्था समेत राहत कार्यों में समन्वय के लिए सऊदी अरब पहुंच गई है। अधिकारी ने कहा, पहचान से परे जल चुके शवों को सुरक्षित रखा गया है।
मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए डीएनए परीक्षण :—
मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा। सऊदी अरब जाने वाले परिजन से डीएनए नमूने का मिलान होने के बाद ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तेलंगाना सरकार के अलावा, सऊदी सरकार भी मृतक के परिजन को मुआवजा दे सकती है।
मदीना में खोला कैंप कार्यालय :—
जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दुर्घटना में मारे गए भारतीयों के परिवारों की सहायता के लिए मदीना स्थित भारतीय हज तीर्थयात्री कार्यालय में कैंप कार्यालय स्थापित किया है। एक अलग पोस्ट में, मिशन ने कहा कि महावाणिज्य दूत फहद अहमद खान सूरी ने दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति अब्दुल शोएब मोहम्मद से मुलाकात की, जिनका वर्तमान में मदीना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वाणिज्य दूतावास उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।