एनबीसीसी को संधारणीय अवसंरचना के विकास में उत्कृष्ट योगदान हेतु दो गृहा 5-स्टार पुरस्कार
नई दिल्ली –आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए), भारत सरकार के अधीन नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को संधारणीय अवसंरचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 17वें गृहा समिट में दो गृहा 5-स्टार रेटिंग पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित इस समिट के दौरान एनबीसीसी की दो प्रमुख परियोजनाओं – वाणिज्य भवन और कौशल भवन – को 5-स्टार रेटिंग प्रदान की गई।
इन पुरस्कारों को एनबीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के.पी. महादेवास्वामी ने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला से प्राप्त किया। इस अवसर पर एनबीसीसी को गृहा परिषद के साथ साझेदारी के लिए भी सम्मानित किया गया।

महादेवास्वामी ने गृहा परिषद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनबीसीसी, भारत के निर्मित पर्यावरण में संधारणीयता (Sustainability) को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
एनबीसीसी की गृहा के साथ दीर्घकालिक साझेदारी उसकी कई परियोजनाओं में झलकती है, जिनमें पूर्वी किदवई नगर, नई दिल्ली का पुनर्विकास, नागपुर और कल्याणी में एम्स परिसर (एचएससीसी के माध्यम से) तथा विज्ञान भवन एनेक्सी एक्सटेंशन शामिल हैं -जिन्हें पहले ही गृहा 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।
इसके अलावा, भारत मंडपम स्थित एकीकृत प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी), जो जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन स्थल रहा, संधारणीय अवसंरचना का एक अनुकरणीय उदाहरण है।
