भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 200 से ज्यादा की तेजी, निफ्टी 25200 के ऊपर

 भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 200 से ज्यादा की तेजी, निफ्टी 25200 के ऊपर

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सकारात्मक शुरुआत के साथ बढ़त में खुले। फाइनेंशियल सर्विसेज और सरकारी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखी जा रही है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 82,197.25 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें बढ़त देखने को मिली। सुबह 9:21 बजे यह 329.57 अंक या 0.40 फीसदी की बढ़त लेकर 82,359.55 पर चल रहा था। साथ ही सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 के शेयर हरे निशान जबकि केवल 4 कंपनियों के शेयर लाल निशान में थे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE-50) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त के साथ 25,181.95 पर ओपन हुआ। खुलते ही इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली और सुबह 9:23 बजे यह 94.60 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 25,239 पर ट्रेड कर रहा था।

इस बीच, विदेशी निवेशकों (FII) ने मंगलवार (14 अक्टूबर )को 1,059.41 करोड़ रुपये की बिकवाली की। दूसरी तरफ, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,024.10 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

एशियाई बाजारों में बुधवार को मजबूती देखने को मिली। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.93 प्रतिशत चढ़ा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8 फीसदी ऊपर रहा। एशियाई बाजारों में यह बढ़त अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव फिर से बढ़ने के बीच देखने को मिली है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की चेतावनी देते हुए कुकिंग ऑयल पर प्रतिबंध लगाने तक की बात कही है। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। S&P 500 में 0.16 फीसदी की हल्की गिरावट रही और नैस्डैक 0.76 प्रतिशत टूटा जबकि डॉव जोंस 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।