मुंबई। मुंबई के दहिसर में 24 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
मुंबई के दहिसर इलाके में दोपहर एक 24 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। आग नई जनकल्याण सोसायटी, शांतिनगर, एस वी रोड स्थित इमारत की 7वीं मंजिल पर दोपहर 3:05 बजे लगी। सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और 7 फायर इंजन समेत कई दमकल वाहनों को तैनात किया गया। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। राहत-बचाव अभियान तेज कर दिया गया है।
दमकलकर्मी आग को काबू में करने और उसे ऊपरी मंजिलों तक फैलने से रोकने में जुटे हैं। अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।