मुंबई। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भारत, चीन और रूस के एक मंच पर आने के बाद बाजार ने सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की। नए वैश्विक समीकरणों की उम्मीद के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 343.46 अंक चढ़कर 80,153.11 पर पहुंचा। ऐसे ही निफ्टी 105.8 अंक बढ़कर 24,532.65 पर आ गया। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे गिरकर 88.26 पर खुला। आज शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों के चेहरे खिले हुए हैं।