एशिया कप में उठी मांग ‘भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करो’
- खेल दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- August 19, 2025
- 0
- 37
- 1 minute read

नई दिल्ली। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बहिष्कार की मांग की जा रही है। क्रिकेटर हरभजन सिंह, केदार जाधव समते कई अन्य क्रिकेटर्स भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से यह मांग कर चुके हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने भारतीय टीम से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बहिष्कार की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत को यह मैच नहीं खेलना चाहिए। बता दें कि, एशिया कप का आगाज नौ सितंबर से यूएई में होगा जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी। 14 सितंबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। इस मैच से पहले भारतीय प्रशंसकों ने टीम इंडिया से मैच के बहिष्कार की मांग की है।
भारतीय टीम को नहीं खेलना चाहिए
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बहिष्कार की मांग करने वाले केदार जाधव पहले व्यक्ति नहीं हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह समते कई अन्य क्रिकेटर्स भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से यह मांग कर चुके हैं। प्रशंसकों समेत पूर्व क्रिकेटर्स की मांग है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद बढ़े सीमा-पार तनाव के चलते पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से बचा जाए। केदार जाधव ने एएनआई से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम को खेलना चाहिए। मुझे भरोसा है कि भारत खेलेगा भी नहीं। जहां भी भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, भारत जीतेगा ही। लेकिन यह मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह मुकाबला नहीं होगा।’
भारतीय टीम को नहीं खेलना चाहिए
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बहिष्कार की मांग करने वाले केदार जाधव पहले व्यक्ति नहीं हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह समते कई अन्य क्रिकेटर्स भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से यह मांग कर चुके हैं। प्रशंसकों समेत पूर्व क्रिकेटर्स की मांग है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद बढ़े सीमा-पार तनाव के चलते पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से बचा जाए। केदार जाधव ने एएनआई से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम को खेलना चाहिए। मुझे भरोसा है कि भारत खेलेगा भी नहीं। जहां भी भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, भारत जीतेगा ही। लेकिन यह मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह मुकाबला नहीं होगा।’