कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में रूडी विजयी, शाह-नड्डा, सोनिया ने डाले वोट

 कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में रूडी विजयी, शाह-नड्डा, सोनिया ने डाले वोट
नई दिल्ली। नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सचिव पद के लिए हुए प्रतिष्ठित मुकाबले में भाजपा बनाम भाजपा की जंग में एक बार फिर बाजी राजीव प्रताप रूडी के हाथ लगी है। रूडी ने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को हराकर इस पद पर ढाई दशक का अपना कब्जा बरकरार रखा।
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के सचिव पद के लिए हुए हाई प्रोफाइल और भाजपा बनाम भाजपा की जंग में एक बार फिर बाजी राजीव प्रताप रूडी के हाथ लगी। रूडी ने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को हराकर इस पद पर ढाई दशक का अपना कब्जा बरकरार रखा। इस चुनाव ने कई कीर्तिमान बनाए। पहली बार चुनाव में डाक मत का ही प्रयोग नहीं हुआ, बल्कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई बड़ी सियासी हस्तियों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
क्लब के चुनाव में अन्य किसी पद पर मतदान की नौबत नहीं आई। खेल सचिव पद पर राजीव शुक्ला, संस्कृति सचिव के पद पर तिरुचि शिवा ओर कोषाध्यक्ष के पद पर जितेंद्र रेड्डी निर्विरोध चुने हुए। हालांकि सचिव पद पर रूडी के खिलाफ उनकी ही पार्टी के बालियान ने नामांकन किया जिसके कारण चुनाव की नौबत आई। इसके बाद दोनों उम्मीदवारों के पक्ष में पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर हुई खेमेबंदी ने मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना दिया।