भारत के साथ व्यापार वार्ता से ट्रंप ने किया इनकार, टैरिफ को लेकर कही ये बड़ी बात
- दिल्ली राष्ट्रीय विदेश
Political Trust
- August 8, 2025
- 0
- 33
- 1 minute read

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत ट्रंप के राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के करीब एक महीने बाद फरवरी में शुरू हो गई थी। भारत उन पहले कुछ देशों में था, जिसने अमेरिका के साथ जल्द से जल्द व्यापार समझौते को प्राथमिकता दी। दोनों देशों ने व्यापार वार्ता के लिए अपने प्रतिनिधिमंडलों का भी एलान कर दिया था। हालांकि, बीते पांच महीनों में पांच बैठकों के बावजूद भारत-अमेरिका समझौता नहीं कर पाए।
अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर भारत और अमेरिका में तनाव चरम पर है। इस बीच भारत-अमेरिका में जारी व्यापार वार्ता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया है कि जब तक दोनों देशों के बीच टैरिफ मुद्दा सुलझ नहीं जाता तब तक दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता नहीं होगी। उनका यह बयान तब आया है, जब अमेरिका द्वारा 25 टैरिफ और रूस से रक्षा खरीद के कारण 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है। वहीं, भारत ने भी साफ कर दिया है कि वह अपने किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा।
क्या बोले ट्रंप?
क्या बोले ट्रंप?
दरअसल, ओवल ऑफिस में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे 50% टैरिफ की घोषणा के बाद व्यापार वार्ता में वृद्धि की उम्मीद करते हैं? इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इनकार कर दिया। उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नहीं, जब तक हम इस मुद्दे का समाधान नहीं कर लेते, तब तक इसकी कोई उम्मीद नहीं है।
पांच दौर की हो चुकी है वार्ता
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत ट्रंप के राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के करीब एक महीने बाद फरवरी में शुरू हो गई थी। यानी भारत उन पहले कुछ देशों में था, जिसने अमेरिका के साथ जल्द से जल्द व्यापार समझौते को प्राथमिकता दी। दोनों देशों ने व्यापार वार्ता के लिए अपने प्रतिनिधिमंडलों का भी एलान कर दिया था। हालांकि, बीते पांच महीनों में पांच बैठकों के बावजूद भारत-अमेरिका समझौता नहीं कर पाए।
पांच दौर की हो चुकी है वार्ता
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत ट्रंप के राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के करीब एक महीने बाद फरवरी में शुरू हो गई थी। यानी भारत उन पहले कुछ देशों में था, जिसने अमेरिका के साथ जल्द से जल्द व्यापार समझौते को प्राथमिकता दी। दोनों देशों ने व्यापार वार्ता के लिए अपने प्रतिनिधिमंडलों का भी एलान कर दिया था। हालांकि, बीते पांच महीनों में पांच बैठकों के बावजूद भारत-अमेरिका समझौता नहीं कर पाए।