एशिया के शेयर बाजारों में आज गिरावट, गिफ्ट निफ्टी सुस्त जाने आज कैसा रहेगा भारतीय शेयर बाजार?

 एशिया के शेयर बाजारों में आज गिरावट, गिफ्ट निफ्टी सुस्त जाने आज कैसा रहेगा भारतीय शेयर बाजार?
नई दिल्ली। अमेरिका के साथ ट्रेड डील और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के दबाव के बीच शेयर बाजार में सतर्कता के साथ कारोबार जारी रह सकता है।
एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 29 जुलाई को सपाट या लाल निशान में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 45 अंक की गिरावट के साथ 24,664 पर चल रहा था। यह बाजार के गिरावट में खुलने का संकेत देता है। इससे पहले सोमवार को बाजार गिरावट में बंद हुए। अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की ओर से लगातार बिकवाली के दबाव के बीच घरेलू शेयर बाजार में सतर्कता के साथ कारोबार जारी रह सकता है। इस सप्ताह टैरिफ की समय सीमा समाप्त होने से पहले शेयरों में गिरावट आने के कारण घरेलू बेंचमार्क एशियाई बाजारों से ट्रिगर लेने की संभावना है।
पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने सोमवार को 608.1 करोड़ रुपये वैल्यू के भारतीय शेयर बेचे। यह 30 मई के बाद से भारत में उनकी सबसे बड़ी बिकवाली है।
ट्रंप टैरिफ को लेकर निवेशकों में चिंता
निवेशक राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की 1 अगस्त की समयसीमा से पहले अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में देरी के नतीजों को लेकर चिंतित हैं। रॉयटर्स ने पिछले हफ़्ते दो भारतीय सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि कृषि और डेयरी उत्पादों पर टैरिफ़ कटौती को लेकर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत गतिरोध में रही।