राहुल गांधी के बयान पर धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार

कांग्रेस को बताया पिछड़ा वर्ग विरोधी
25 जुलाई 2025- दिल्ली
Political Trust-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के ओबीसी आरक्षण से जुड़े बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुकी है और लगातार झूठ की राजनीति कर रही है।
धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर ओबीसी, एससी और एसटी वर्गों के साथ साजिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वंचित वर्गों के हक में विरोध किया है। उन्होंने पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण की नीतियों का लगातार विरोध किया और पिछड़े वर्गों की अनदेखी की।
उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने पहली बार उच्च शिक्षण संस्थानों में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित पदों को भरने की गंभीर पहल की है। साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ‘नॉट फाउंड स्यूटेबल’ जैसी व्यवस्था के माध्यम से आरक्षित पदों को खाली रखा गया और बाद में उन्हें जनरल कैटेगरी में बदल दिया गया।
धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि 2025 तक उच्च शिक्षण संस्थानों में 8150 आरक्षित वर्ग के लोगों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि कांग्रेस के शासन में कितने पद ‘नॉट फाउंड स्यूटेबल’ बताकर जनरल कैटेगरी में डाले गए, जबकि मोदी सरकार में एक भी ऐसा मामला नहीं हुआ।
उन्होंने कांग्रेस को ओबीसी, एससी-एसटी और वंचित वर्गों के विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ और नकारात्मक राजनीति कर रही है। यह बयान राहुल गांधी के उस भाषण के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर ओबीसी आरक्षण की अनदेखी करने का आरोप लगाया था।