नई दिल्ली। आज बृहस्पतिवार को संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन है। आज लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहने की आशंका है। इससे पहले तीसरे दिन की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ गई थी। विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर पर जमकर हंगामा किया। तीसरे दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध दूर करने के लिए उपसभापति हरिवंश ने दोनों पक्षों के नेताओं के साथ बैठक की थी। आज चौथे दिन की कार्यवाही में लोकसभा औ राज्यसभा में क्या कुछ होने वाला है? सदन के पटल पर कौन से रिपोर्ट और सवालों के लिखित जवाब रखे जाएंगे? इससे पहले बुधवार को राज्यसभा ने बिल ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 पारित किया गया। इस विधेयक का उद्देश्य पुराने भारतीय माल लदान अधिनियम, 1856, जो एक पूर्व-संवैधानिक कानून था, को प्रतिस्थापित करके संबंधित प्रावधानों को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाना है।