भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट, ट्रंप टैरिफ को लेकर बाजार अलर्ट

 भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट, ट्रंप टैरिफ को लेकर बाजार अलर्ट
नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में बढ़त के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 8 जुलाई को गिरावट के साथ खुले हैं। अमेरिकी व्यापार नीतियों पर अनिश्चितता के कारण निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। अमेरिकी व्यापार नीतियों पर अनिश्चितता के कारण बाजार में आज दबाब रह सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कई व्यापारिक साझेदारों पर भारी आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। साथ ही संकेत दिया कि भारत के साथ समझौता करीब है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 50 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 83,387.03 पर ओपन हुआ। सुबह 9:20 बजे यह 10.05 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट लेकर 83,432.45 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में लगभग सपाट लेवल 25,427.85 पर ओपन हुआ। सुबह 9:22 बजे यह 18.75 अंक या 0.07 फीसदी की बढ़त लेकर 25,480.05 पर कारोबार कर रहा था।
ट्रम्प ने 14 देशों पर टैरिफ लगाया
दक्षिण कोरिया, जापान, कजाकिस्तान, मलेशिया और ट्यूनीशिया से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामानों पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। इसके अलावा, इंडोनेशिया पर 32 प्रतिशत, कंबोडिया और थाईलैंड पर 36 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत और लाओस और म्यांमार पर अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामानों पर 40 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। एशियाई क्षेत्र के बाहर ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीकी और बोस्नियाई सामानों पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।