भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील, ट्रंप बोले- टैरिफ कम होगा , मुकाबला बराबरी का

 भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील, ट्रंप बोले- टैरिफ कम होगा , मुकाबला बराबरी का
Political Trust
वाशिंगटन- अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका और भारत के बीच जल्द ही एक नई ट्रेड डील फाइनल हो सकती है, जिसमें मौजूदा के मुकाबले काफी कम टैरिफ (शुल्क) होंगे। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच फेयर कॉम्पिटिशन को बढ़ावा मिलेगा।
ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारी इंडिया के साथ डील हो जाएगी, और ये एक अलग तरह की डील होगी। ये हमें कॉम्पिटिशन का मौका देगी। फिलहाल तो इंडिया किसी को अंदर आने ही नहीं देता, लेकिन अगर ये बदला तो हम कम टैरिफ वाली डील कर लेंगे।”
ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि भारत अब अमेरिकी कंपनियों के लिए अपने मार्केट की एंट्री आसान करने को तैयार है। इससे दोनों देशों के बीच समझौता संभव हो सकता है और वह 26% टैरिफ भी टल सकता है, जिसकी उन्होंने 2 अप्रैल को घोषणा की थी। यह टैरिफ अभी 9 जुलाई तक के लिए होल्ड पर है। अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत अब आखिरी दौर में पहुंच चुकी है। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा कि दोनों देशों के बीच ऐसी डील लगभग तैयार है, जिससे भारत में जाने वाले अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैक्स (टैरिफ) कम हो सकता है।