पाकिस्तान के पंजाब में बारिश का कहर, 20 की मौत, 60 घायल

 पाकिस्तान के पंजाब में बारिश का कहर, 20 की मौत, 60 घायल
लाहौर। बारिश भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कहर बरपा रही है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मानसून की बारिश ने 11 बच्चों सहित 18 लोगों की जान ले ली, जबकि 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 57 लोग घायल हो गए। अब तक मानसूनी बारिश में कुल 45 लोग मारे गए हैं। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) पंजाब ने सोमवार को कहा, अधिकांश मौतें जीर्ण शीर्ण इमारतों और उनकी छतें ढहने से हुईं। बारिश से 50 घर क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली गिरने से खानेवाल, ओकारा में दो वयस्क और मंडी बहाउद्दीन में दो बच्चों की मौत हो गई।