इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर से शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 800 अंक चढ़ा; निफ्टी 25200 के पार

 इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर से शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 800 अंक चढ़ा; निफ्टी 25200 के पार
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इजरायल-ईरान युद्ध विराम की घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार आज मंगलवार 24 जून को जोरदार तेजी के साथ खुले हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार रात चौंकाने वाली घोषणा की। उन्होंने कहा कि ईरान और इज़राइल के बीच अब “पूरी तरह और हमेशा के लिए” सीज़फायर हो गया है। इससे पहले सोमवार को दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स गिरावट लेकर बंद हुए थे।
बीएसई सेंसेक्स आज 600 से ज्यादा अंक चढ़कर 82,534.61 पर ओपन हुआ। खुलते ही इसमें तेजी बढ़ गई। सुबह 9:22 बजे यह 922.27 अंक या 1.13% की बढ़त लेकर 82,819.06 पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी मजबूत शुरुआत के साथ 25,179.90 पर ओपन हुआ। सुबह 9 बजे यह 263.45 अंक या 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 25,235.35 पर कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल मोर्चे पर एचपीसीएल, आईओसीएल, बीपीसीएल, एमजीएल, पेट्रोनेट एलएनजी और कैस्ट्रॉल इंडिया के नेतृत्व में निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ब्रोडर मार्केट्स में निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
एशियाई बाजारों में तेजी
सीजफायर की घोषणा के बाद एशिया के शेयर बाजारों में 2.5 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 2.5 प्रतिशत की तेजी आई। जबकि ताइवान में 2 प्रतिशत की तेजी आई। जापान के निक्केई में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। हैंग सेंग और स्ट्रेट्स टाइम्स में लगभग 0.7 प्रतिशत की तेजी आई। सीजफायर की खबरों से पहले अमेरिका के शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती रही। डॉव जोन्स, नैस्डैक और एसएंडपी 500 में करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।