ईरान-इजराइल युद्ध से बाजार में हलचल, सेंसेक्स 700 अंक और निफ्टी 25000 के नीचे

 ईरान-इजराइल युद्ध से बाजार में हलचल, सेंसेक्स 700 अंक और निफ्टी 25000 के नीचे
नई दिल्ली। ईरान-इजराइल युद्ध के बीच अमेरिका की एंट्री से एशियाई शेयर बाजार में हलचल मची हुई है। शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है।
भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार 23 जून को बड़ी गिरावट के साथ खुले हैं। इजराइल और ईरान युद्ध के बीच अमेरिका की एंट्री से एशियाई बाजारों में सुस्ती देखने को मिल रही है। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा। इसके अलावा पिछले सप्ताह एक्सेंचर के नतीजों के बाद इंफोसिस की अगुवाई में भारतीय आईटी स्टॉक्स शुरुआती कारोबार में 3% तक फिसल गए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज बड़ी गिरावट लेकर 81,704.07 पर खुला। सुबह 9:36 बजे यह 774.67 अंक या 0.94 प्रतिशत की गिरावट लेकर 81,633.50 पर था। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारती एयरटेल को छोड़ सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बड़ी गिरावट लेकर 25 हजार के नीचे खुला। खुलते ही यह और नीचे चला गया। सुबह 9:39 बजे यह 225 अंक या 0.90% की गिरावट लेकर 24,939 पर था।
आज भारतीय आईटी कम्पनियों इंफोसिस लिमिटेड, टीसीएस लिमिटेड, विप्रो लिमिटेड जैसी कम्पनियों के शेयर सोमवार को शुरूआती कारोबार में तीन प्रतिशत तक फिसल गए। पिछले सप्ताह शुक्रवार को घोषित एक्सेंचर के परिणामों के कारण आज आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।