ईरान-इस्राइल युद्ध के बीच आईआरजीसी को नया जनरल मिला

 ईरान-इस्राइल युद्ध के बीच आईआरजीसी को नया जनरल मिला
तेहरान। इस्राइली हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) के पूर्व खुफिया प्रमुख की मौत के बाद ईरान ने ब्रिगेडियर जनरल मजीद खादमी को नया आईआरजीसी खुफिया प्रमुख नियुक्त किया। हाल में मेजर जनरल मोहम्मद पाकपुर को नया प्रमुख बनाया है।
इस्राइल और ईरान के बीच तनाव दिन-प्रतिदिन और तेज होता जा रहा है। इसी बीच ईरान ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) के नए खुफिया प्रमुख की नियुक्ति की है। इसके लिए ब्रिगेडियर जनरल मजीद खादमी को नियुक्त किया गया है। हाल में आईआरजीसी के प्रमुख बने मेजर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने मजीद खादमी की नियुक्ति की है। देखा जाए तो खादमी की यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब इस पद पर रहे पुराने अधिकारी मोहम्मद काजमी की मौत इस्राइल के हवाई हमले के दौरान हुई। ध्यान रहे कि इस्राइल की तरफ से किए गए इस हमले में काजमी के साथ दो अन्य शीर्ष अधिकारी हसन मोहकक और मोहसिन बागेरी भी मारे गए थे।
आईआरजीसी प्रमुख पाकपुर ने इस नियुक्ति के दौरान ईरान के नजरिए से इस पद की विशेषता की बात की। उन्होंने कहा कि जब शहीद कमांडर काजमी और मोहकक ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) की खुफिया इकाई का नेतृत्व किया, तो हमने हर स्तर पर काफी प्रगति देखी।
इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ता तनाव
गौरतलब है कि इस्राइल ने पिछले हफ्ते ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इस्राइल का दावा है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब है, जबकि ईरान इस बात से इनकार करता है। देखते ही देखते इस्राइल के हमले तेज हो गए, इन हमलों में ईरान के कई शीर्ष अधिकारी मारे गए, जिनमें आईआरजीसी के पूर्व प्रमुख हुसैन सलामी भी शामिल थे।