अमेरिका की खुली चेतावनी! ‘आत्मसमर्पण करे ईरान’

 अमेरिका की खुली चेतावनी! ‘आत्मसमर्पण करे ईरान’
वाशिंगटन। इस्राइल-ईरान तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुली चेतावनी दी है। ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान के आसमान पर अमेरिका का पूरा नियंत्रण है। अमेरिका को पता है कि खामनेई कहां छिपे हैं। यह भी पता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम खामनेई को नहीं मारना चाहते, लेकिन ईरान को अब बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
इस्राइल-ईरान तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, अब हमारा ईरान के आसमान पर पूरी तरह नियंत्रण है। उनका यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब इस तरह की अटकलें तेज हुई हैं कि क्या अमेरिका ईरान पर इस्राइल के हमलों में शामिल होगा या नहीं?
ईरान के आसमान पर अमेरिका का पूर्ण नियंत्रण’
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, अब हमारे पास ईरान के आसमान पर पूर्ण और पूरी तरह नियंत्रण है। उन्होंने अमेरिका में बने हथियारों की तारीफ की, हालांकि उन्होंने इस्राइल का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया। उन्होंने लिखा, कोई भी यह काम हमसे बेहतर नहीं करता – पुराने और भरोसेमंद अमेरिका से अच्छा कोई नहीं।
आत्मसमर्पण करे ईरान
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जानता है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई कहां छिपे हुए हैं। लेकिन हम उन्हें मारना नहीं चाहते हैं। उन्होंने ईरान से अब बिना शर्त आत्मसमर्पण करने का आग्रह किया। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट में ईरान से ‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’ करने का अनुरोध किया, क्योंकि पांच दिनों से चल रहा इस्राइल-ईरान संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है।