नई दिल्ली। इजरायल-ईरान के बीच तनाव, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक की शुरुआत, तेल की कीमतें के बीच घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। सेंसेक्स 70 अंक चढ़ गया और निफ्टी 24975 के करीब पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 17 जून को सपाट खुले हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:55 बजे 49.50 अंक या 0.20% की गिरवाट लेकर 24,960 पर था। इससे पहले सोमवार को बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे।,
इस बीच, आज बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स की चाल आज कई कारकों से प्रभावित होने की संभावना है। इनमें बैंक ऑफ जापान का ब्याज दर निर्णय, इजरायल-ईरान के बीच बढ़ता तनाव, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय नीति बैठक की शुरुआत, तेल की कीमतें, विदेशी निवेशकों का रुख और वैश्विक बाजारों के संकेत शामिल हैं।