वेस्ट एशिया में तनाव के बीच शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स में 180 अंक का उछाल

 वेस्ट एशिया में तनाव के बीच शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स में 180 अंक का उछाल
नई दिल्ली। आज सोमवार 16 जून को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। बीएसई सेंसेक्स 180 अंकों की बढ़त के साथ और शुरुआती कारोबार में 184.92 अंकों की तेजी के साथ 81,303.52 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स भी मजबूती के साथ खुला और 50.35 अंकों की बढ़त के साथ 24,768.95 पर पहुंच गया। वेस्ट एशिया में तनाव के बीच शेयर बाजार में आज तेजी दिखाई दे रही है।
इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की चाल कई अहम फैक्टर्स पर निर्भर करेगी। इनमें शामिल हैं—भारत की मई महीने की थोक महंगाई (WPI) दर, इजरायल और ईरान के बीच बढ़ता तनाव, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, चीन के खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकड़े, वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत और विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधियां।
इस बीच, सुबह 6:32 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 44 अंकों की बढ़त के साथ 24,771 पर ट्रेड करता दिखा, जो शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
एशिया-पैसिफिक के शेयर बाजारों में सोमवार को हल्की तेजी देखी गई, क्योंकि निवेशक इज़रायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव और चीन के ताजा आर्थिक आंकड़ों का मूल्यांकन कर रहे हैं। गंभीर भू-राजनीतिक हालात के बीच निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख किया, जिससे तेल की कीमतों में जोरदार उछाल आया और सोना भी चढ़ा। इज़रायल और ईरान के बीच मिसाइल हमलों का दौर जारी है, जिससे वैश्विक बाजारों में चिंता बढ़ी है।